Hindi, asked by manawar6070, 11 months ago

नवाब साहब द्वारा खीरा खाने की तैयारी करने का एक चित्र प्रस्तुत किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by babundkumar45
112

Answer:

नवाब साहब द्वारा खीरा खाने की तैयारी करने का एक चित्र निम्नलिखित प्रस्तुत है

Explanation:

नवाब साहब सेकंड क्लास के एकांत डिब्बे में बैठे खीरा खाने की इच्छा से दो ताज़े खीरे एक तौलिए पर रखे हुए थे। पहले तो उन्होंने खिड़की से बाहर खीरे को निकाल कर लोटे के पानी से धोया और तौलिए से साफ़ कर पानी सुखा लिया जेब से चाकू निकाला। फिर बड़े सलीके से छिलकर उसकी फाँकें बनाने लगे। खीरे की पतली फाँकों को करीने से तौलिए पर सजाया। उसके बाद जीरा मिला नमक और मिर्च छिड़का।इसके बाद एक-एक करके उन फाँको को उठाते गए और उन्हें सूँघकर खिड़की से बाहर फेंकते गए।

Answered by shreyalohia4
65

Answer:

HOPE IT HELPS,ll :)))((())

Attachments:
Similar questions