प्रगतिवाद कविता का जन्म क्यों हुआ ? किन्हीं चार प्रगतिवादी कवियों और उनकी रचनाओं के नाम लिखिए ।
Answers
प्रगतिवाद से पहले कविताओं का छायावाद युग था। छायावादी युग में छायावादी कवियों ने अवास्तविक कल्पनाओं का सहारा लेकर काव्य की रचना की थी। वह वास्तविकता के धरातल से हटकर अनोखी कल्पनाओं का सहारा लेकर कविताओं की रचना करते थे, जो यथार्थ से परे होती थीं। उनकी इसी अति सूक्ष्मता और अति काल्पनिकता के प्रति विद्रोह के रूप में ही प्रगतिवादी युग का आरंभ हुआ और प्रगतिवादी कविता का जन्म हुआ। इस प्रगतिवादी युग में कवियों ने यथार्थ के धरातल पर वास्तविकता को छूती हुई कविताओं की रचना की। प्रगतिवादी युग के चार प्रमुख कवियों के नाम व उनकी रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं...
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला — गीतिका
रामधारी सिंह दिनकर — रश्मिरथी
सुमित्रानंदन पंत — स्वर्णधूलि
नागार्जुन — युगधारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित प्रश्न...
प्रगतिवाद से सम्बन्धित किसी एक प्रसिद्ध कवि और उसकी एक रचना का नाम लिखिए ।
https://brainly.in/question/15927678
प्रगतिवादी युग की दो विशेषताओं को लिखिए ।
https://brainly.in/question/15927718