History, asked by CFleming2887, 1 year ago

प्रश्न 1.
पंजाब में किसके नेतृत्व में सिखों ने अपने आप को स्वतन्त्र रुपोषित कर दिया?

Answers

Answered by shishir303
0

पंजाब में सिखों ने ‘बंदा बहादुर’ के नेतृत्व में अपने आप को स्वतंत्र घोषित कर दिया था।

बंदा बहादुर एक बड़े प्रसिद्ध सिक्ख सेना नायक थे। जिन्होंने मुगल शासकों के खिलाफ युद्ध लड़ा था। उन्होंने अपनी बहादुरी से इतना कुशल नेतृत्व दिया और मुगलों के अजेय होने के भ्रम को तोड़ा।

बंदा बहादुर का असली नाम लक्ष्मण दास था और उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में वैराग्य लेने पर उनका नाम माधो दास हो गया। उसके पश्चात वह गुरु गोविंद सिंह जी के संपर्क में आए और उन के सानिध्य में सिख धर्म में दीक्षित हो गए। गुरु गोविंद सिंह के बलिदान हो जाने के बाद वह सिखों के नेता बने और मुगलों से गुरु गोविंद सिंह, हिंदुओं और सिखों के प्रति अत्याचार का बदला लिया। उन्होंने कुशल नेतृत्व देकर सिक्खों का साम्राज्य स्थापित किया।

Similar questions