History, asked by DurgaGanesh8826, 11 months ago

प्रश्न 6.
कौनसा विदेशी आक्रमणकारी लूट के सामान के साथ कोहिनूर हीरा तथा तख्ते ताऊस (मयूर सिंहासन) भी अपने साथ लेकर गया था?

Answers

Answered by shishir303
0

‘नादिर शाह’ नामक विदेशी आक्रमणकारी लूट के सामान के साथ ‘कोहिनूर हीरा’ तथा ‘तख्ते हाउस’ (मयूर सिंहासन) भी अपने साथ ले गया था।

‘नादिर शाह अफ्शार’ फारस की शाह था और उसने अफ्शरी वंश की स्थापना की थी। वो शक्तिशाली शासक बनने के बाद भारत की विजय अभियान पर निकला। उसने उस समय भारत पर आक्रमण कर दिया जब मुगल साम्राज्य अपने पतन की ओर अग्रसर था। मुगल साम्राज्य कमजोर हो चुका था इस अवसर का लाभ उठाते हुए नादिरशाह ने भारत पर आकर बहुत लूटपाट मचाई और उसने दिल्ली की मुगल सल्तनत के मुगल शासक ‘मुहम्मद शाह आलम’ को परास्त करके खूब लूटपाट मचाई और अपने साथ ‘कोहिनूर हीरा’ तथा ‘तख्ते हाउस’ (मयूर सिंहासन) भी ले गया।

Similar questions