प्रश्न 4. चूजा उत्पादन के लिए किस प्रकार के अण्डों का चुनाव किया जाना चाहिए।
Answers
Answer:
I don't know hindi sorry bro
Explanation:
Plz make ME brainlist and thanks
Explanation:
हमारे किसान भाइयों के पास खेती के काम के बाद भी काफी समय बच जाता है, वे उस समय का उपयोग मुर्गीपालन करके कर सकते हैं। साथ ही घर के औरतें और बच्चे भ अपने फालतू समय में इस धंधे को आराम से कर सकते हैं। घर में अगर मुर्गियों पाली जायें तो उनके रख-रखाव तथा खुराक पर अधिक खर्च नहीं पड़ता चूंकि घर का बचा- खुचा भोजन, सब्जी के बेकार पत्ते और अनाज के बचावन से उनके लिए अच्छा भोजन, सब्जी के बेकार पत्ते और अनाज के बचावन से उनके लिए अच्छा भोजन प्राप्त हो सकता है तथा उसके बदले हमें बढ़िया मांस और बलदायक अंडे प्राप्त होते हैं।
इस व्यवसाय में मुख्य रूप से तीन प्रकार का धंधा हो सकता है
क) अंडा और मांस उत्पादन के लिए मुर्गीपालन
ख) चूजा उत्पादन।
ग) पौष्टिक आहार मिश्रण तैयार करना तथा आहार, चूजा अंडा, मांस एवं मुर्गी खाद का क्रय विक्रय।