पुष्टि हेतु कारण दें—
(a) जल कमरे के ताप पर द्रव है ।
(b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है ।
Answers
उत्तर : (a) जल कमरे के ताप पर द्रव है क्योंकि इसमें बहाव होता है और यह उसी बर्तन का आकार ले लेता जिसमें इसको रखा जाता है। कमरे का तापमान जल के क्वथनांक (100 °C) से कम तथा हिमांक ( 0 °C) से अधिक है। (b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है क्योंकि इसका आकार एवं आयतन निश्चित होता है।
PLEASE MARK IT AS BRAINLIEST
जल कमरे के ताप पर द्रव है क्योंकि इसमें बहाव होता है और यह उसी बर्तन का आकार ले लेता जिसमें इसको रखा जाता है। कमरे का तापमान जल के क्वथनांक (100 °C) से कम तथा हिमांक ( 0 °C) से अधिक है।
(b) लोहे की अलमारी कमरे के ताप पर ठोस है क्योंकि इसका आकार एवं आयतन निश्चित होता है। यह दृढ़ होती है और इसका घनत्व बहुत अधिक होता है। कमरे का तापमान लोहे के क्वथनांक से कम और गलनांक से अधिक है। कमरे के तापमान पर उसका अवस्था परिवर्तन संभव नहीं है इसलिए वह उस तापमान पर ठोस है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।