Hindi, asked by ritika8735, 6 months ago

पाठ 14 आठ अभिमन्यु
लिखित प्रश्न उत्तर
1. गिरजा घरों की घंटियां करुणा भरे गीत क्यों गा रही थी ?
2. मिशन मशाल क्या था ?
3.कौन सी मुसीबत सुरसा के मुंह की तरह खुली थी ?
4. राकेश ने पूर्व योजना बदलकर अपने किसी साथी को क्या कार्य सौंपा ?
5. धींगरा द्वारा ग्रेवाल की ओर बढ़ते सेवर जेट विमान पर वार करने का क्या परिणाम हुआ ?​

The one who will answer I will mark them as brainliest​

Answers

Answered by Satchandi
1

1.पाकिस्तानी हमले से हुई तबाही और नरसंहार के कारण गिरजा घरों की घंटियांँ करुणा भरे गीत गा रही थी।

2. मिशन 'मशाल' एक मिशन था जिसके अंतर्गत पाकिस्तान पर हमला करके अटल शहर के तेलशोधक कारखानों को नष्ट करने के लिए चलाया गया था।

3. सुरसा के मुँह की तरह खुली विमान-भेदी तोपें जो कि पश्चिम की पहाड़ियों के ढलान पर लगी सबसे बड़ी मुसीबत थी क्योंकि इन तोपों के लिए भारी बम-वर्षक केैनबरा विमान को निशाना साधना बहुत आसान काम था। अगर एक बार इन विमान भेदी-तोपों के मुँह खुलने की देरी थी कि सब तहसनहस हो जाना था।

4. राकेश ने पूर्व योजना बदलकर आपने साथी धरम और धीरज को तेलशोधक कारखाने को नष्ट करने का और गैरी को तेल के कुओं को उड़ाने का कार्य सौंपा।

5. धींगरा द्वारा ग्रेवाल की ओर बढ़ते सेवर जेट विमान पर बाल करने का परिणाम हुआ कि विमान टुकड़े टुकड़े होकर जमीन पर आ गिरा था। इसके बाद से वह विमान अब एक सुरक्षित दूरी बनाते हुए लड़ रहे थे।

For more questions

https://brainly.in/question/33850871

https://brainly.in/question/7993366

#SPJ1

Similar questions