Panchi apni kis vyavastha ka varnan kar rahe hain?
Answers
Panchi apni kis vyavastha ka varnan kar rahe hain?
Answer:
पंछी अपनी आज़ादी की व्यवस्था की बात कर रहे है | पंछी अपनी वाणी के माध्यम से वो अपने भाव को प्रकट करते है | वो कह रहे है हमें खुले आसमान उड़ना पसंद है , आसमन को चुना पसंद है |
पक्षियों को हमें बंदी नहीं बनाना चाहिए उन्हें आज़ादी में घुमने देना चाहिए |
अगर हम हम उन्हें पिंजरे में बंद कर देंगे तो वो अपना स्वाभिक खो देंगे , चहकना भूल जाएगे , उड़ना भूल जाएगे |
पिंजरे में बंद होने से अच्छा हम बहार नीम के कड़वे पत्ते खाना पसंद करते है |
पक्षियों की इच्छा खुले आसमान में उड़ने की है | नदी-झरनों का बहता जल पीना चाहते हैं। वह आकाश को छूना चाहते है |
अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना चाहते है , पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना चाहते है, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना चाहते है| पक्षियों की पंखो की आज़ादी को कैद नहीं करना चाहिए |