पराजय' में उपसर्ग है-
(A) प
(B) पर
(C) परा
(D) जय
Answers
Answered by
41
Parajay ka upsarg paraa h kyuki tabhi paraa + jay banega
Answered by
0
पराजय शब्द में उपसर्ग है 'परा'।
दिए गए विकल्पों मैं से विकल्प (c) सही है।
- वह शब्दांश जो शब्द के आगे जोड़कर उसके अर्थ में बदलाव लाते हैं वह उपसर्ग कहलाते हैं ।
- संस्कृत के उपसर्ग (तत्सम) उपसर्ग का अर्थ होता है। उपसर्ग से बने शब्द।
- हिंदी के उपसर्ग:- अ– अभाव , निषेध –अछूता ,अथाह अटल। अन– अभाव , निषेध–अनमोल आदि।
- उपसर्ग के प्रकार–
- संस्कृत के उपसर्ग
- हिंदी के उपसर्ग ।
- विदेशी उपसर्ग।
- उपसर्ग शब्द का 'उप' उपसर्ग एवं 'सर्ग' शब्द के सहयोग से बना है । हिंदी में उपसर्ग की संख्या 22 है। किसी शब्द की तरह ही उपसर्ग का भी अपना कोई अर्थ नहीं होता लेकिन प्रत्येक उपसर्ग एक विशेष अर्थ के लिए प्रयुक्त में लिया जाता है।
- हिंदी में उपसर्ग के चार भेद माने जाते हैं।
अन्य विकल्पों की जानकारी
(A) प : यह एक उपसर्ग नही है ।
(B) पर : यह एक उपसर्ग नही है । यह योजक शब्द है।
(D) जय : यह एक उपसर्ग नही है । यह एक मूल शब्द है ।
For more questions
https://brainly.in/question/17827728
https://brainly.in/question/8855488
#SPJ3
Similar questions