Hindi, asked by nikitasharma69745, 1 month ago

पदार्थ को किसमें मापा जाता है​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ पदार्थ को किसमें मापा जाता है​ ?

✎... पदार्थ को द्रव्यमान में मापा जाता है। द्रव्यमान किसी पदार्थ का मूल गुण होता है। द्रव्यमान के द्वारा पदार्थ में उसकी मात्रा का पता लगाया जाता है। द्रव्यमान से तात्पर्य मात्रा से है, जिससे मिलकर पदार्थ बनता है। पदार्थ के दो मूलभूत गुण होते हैं आयतन और द्रव्यमान। जहाँ आयतन किसी पदार्थ के उस स्थान को संदर्भित करता है, जो स्थान पदार्थ कहता है। वही द्रव्यमान पदार्थ की मात्रा को का निर्धारण करता है। द्रव्यमान को मापने के लिए बेसिक इकाई किलोग्राम (Kg) है, लेकिन सूक्ष्म रूप में द्रव्यमान को ग्राम (G) में मापा जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sameergaurav2006
0

Explanation:

dravyaman mein napa jata ha

Similar questions