Poem on Ten best things that I know about Sh. Bankim Chandra Chattopadhyay in Hindi
Answers
“दस सबसे अच्छी बातें जो मैं श्री बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय (चटर्जी) के वारे में जानता हूँ”
देश की आजादी के लिए चिंगारी तुमने जलाई थी,
हो सभ्य समाज का निर्माण इसलिए कलम उठाई थी I
अपनी रचनाओं में आदर्श पात्रों का चित्रण कर ,
देशभक्ति, प्रेम तथा सभ्य समाज के निर्माण को दिशा दिखाई थी II
गुलामी के घनघोर बादलों में वंदेमातरम् की गर्जना हुई थी,
यह देश तुम्हारा है, तुम इसके हो यह आवाज़ उठाई थी I
अपमानित होते भारतीयों को सहारा दिया और संकल्प लिया आजादी का,
“आनंद मठ” कृति रचकर आजादी के लिए आबाज उठाई थी II
भारत का तुम कभी ना बुझने वाला हो वो दीया,
विद्रोह चेतना का निर्माण करने में बड़ा योगदान दिया I
अनेक कृतियों का निर्माण कर स्वदेशप्रेम को बढ़ावा दिया,
जिन्दगी को जीना सिखाया स्वदेशप्रेम का पाठ पढ़ाया II
“दस सबसे अच्छी बातें जो मैं श्री बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय (चटर्जी) के वारे में जानता हूँ”
देश की आजादी के लिए चिंगारी तुमने जलाई थी,
हो सभ्य समाज का निर्माण इसलिए कलम उठाई थी I
अपनी रचनाओं में आदर्श पात्रों का चित्रण कर ,
देशभक्ति, प्रेम तथा सभ्य समाज के निर्माण को दिशा दिखाई थी II
गुलामी के घनघोर बादलों में वंदेमातरम् की गर्जना हुई थी,
यह देश तुम्हारा है, तुम इसके हो यह आवाज़ उठाई थी I
अपमानित होते भारतीयों को सहारा दिया और संकल्प लिया आजादी का,
“आनंद मठ” कृति रचकर आजादी के लिए आबाज उठाई थी II
भारत का तुम कभी ना बुझने वाला हो वो दीया,
विद्रोह चेतना का निर्माण करने में बड़ा योगदान दिया I
अनेक कृतियों का निर्माण कर स्वदेशप्रेम को बढ़ावा दिया,
जिन्दगी को जीना सिखाया स्वदेशप्रेम का पाठ पढ़ाया II