Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 10 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − क्या मीराबाई और आधुनिक मीरा 'महादेवी वर्मा' इन दोनों ने अपने-अपने आराध्य देव से मिलने कि लिए जो युक्तियाँ अपनाई हैं, उनमें आपको कुछ समानता या अतंर प्रतीत होता है? अपने विचार प्रकट कीजिए?

Class 10 - Hindi - मधुर-मधुर मेरे दीपक जल Page 34"

Answers

Answered by nikitasingh79
5
मीराबाई और महादेवी वर्मा ने अपने अपने आराध्य देव से मिलने के लिए अलग-अलग योजनाएं अपनाई थी। मीराबाई ने स्पष्ट रुप से श्री कृष्ण को अपना प्रियतम माना था और उन्हें रिझाने के लिए हरसंभव कार्य किया था। वे उनके लिए नाचती थी गाती थी और उन्होंने उनके लिए जहर का प्याला तक  पी लिया था।
महादेवी के प्रियतम रहस्यवाद से घिरे हैं। वह उन्हें अनुभूति से पाना चाहती हैं। वह उन्हें प्रकृति के कण कण से जुड़ना चाहती हैं। वह उन्हें साकार रूप में न पाकर मानसिक रुप से प्राप्त करना चाहती हैं।
==========================================================

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions