Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 माधवदास क्यों बार-बार चिड़िया से कहता है कि यह बगीचा तुम्हारा ही है? क्या माधवदास निःस्वार्थ मन से ऐसा कह रहा था? स्पष्ट कीजिए।

Class 7 - Hindi - चिड़िया की बच्ची Page 73"

Answers

Answered by nikitasingh79
151
माधवदास उस चिड़िया से यह बगीचा तुम्हारा है इसलिए कह रहा था क्योंकि चिड़िया के आने से उसके बगीचे में रौनक आ गई थी। चिड़िया की चंचलता ,सुंदरता और मनमोहक आवाज ने सेठ को प्रसन्न कर दिया था। वह चिड़िया को वहां से जाने नहीं देना चाहता था। माधव दास के यह कहने के पीछे कि यह बगीचा तुम्हारा है स्वार्थ की भावना थी। चिड़िया के बगीचे में आ जाने से उसे अपने सोने जीवन में बाहर के आने का अनुभव हुआ था। इसलिए वह अपने स्वार्थवश चिड़िया को तरह-तरह के लालच दे रहा था।

==================================================================================

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by pramodsharmabhrugu
16

Answer:माधवदास उस चिड़िया से यह बगीचा तुम्हारा है इसलिए कह रहा था क्योंकि चिड़िया के आने से उसके बगीचे में रौनक आ गई थी। चिड़िया की चंचलता ,सुंदरता और मनमोहक आवाज ने सेठ को प्रसन्न कर दिया था। वह चिड़िया को वहां से जाने नहीं देना चाहता था। माधव दास के यह कहने के पीछे कि यह बगीचा तुम्हारा है स्वार्थ की भावना थी। चिड़िया के बगीचे में आ जाने से उसे अपने सोने जीवन में बाहर के आने का अनुभव हुआ था। इसलिए वह अपने स्वार्थवश चिड़िया को तरह-तरह के लालच दे रहा था।

I think it is helpful for you if it so please like and rate it.

Similar questions