Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग आप किन संदर्भों में करेंगे? प्रत्येक शब्द के लिए दो-दो संदर्भ (वाक्य) रचिए। आँधी दहक सिमटा

Class 7 - Hindi - शाम - एक किसान Page 66"

Answers

Answered by nikitasingh79
68
क)

औंधी --


१. मटका औधांकर रख दो।


२. धनिया पर छलनी औंधाने से हवा लगती रहेगी।



ख)

दहक--


१. छोटे भाई का आचरण देखकर मोहित के हृदय में अंगारे देखने लगे।


२. आज पूरा संसार आतंक से दहक रहा है।


ग)

सिमटा---


१. किसान ठंड के कारण सिमटा बैठा है।


२. आज संचार की उन्नति से संसार सिमट गया है।

=================================================================================

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by ghanshyamkoche786
1

Answer:

आँधी

Explanation:

1 . आँधी - इस समय मेरे मन में प्रश्नों की आँधी चल रही है।

2. कल आँधी के आने के बाद सब कुछ बिखर गया।

Similar questions