Question answers of chapter Mati wali
Answers
प्रश्न १ माटी वाली को अपने भाग्य के बारे में सोचने का समय क्यों नहीं था ?
उत्तर : माटी वाले के पास अपने अच्छे या बुरे भाग्य के बारे में ज्यादा सोचने का समय इसलिए नहीं था क्योंकि वह सारा दिन अपने काम में लगी रहती थी। माटी वाले का गांव टिहरी नगर से बहुत दूर था कि उसे वहां पहुंचने में कम से कम एक घंटा अवश्य लगता था इतना ही समय उसे अपने घर जाने में लगता था। वह पूरा दिन माटाखान से खोद खोदकर लाल मिट्टी अपने कंटर में डालती थी और फिर उसे अपने सिर पर रखकर घर-घर जाकर बेचती थी।एक दिन एक घर की मालकिन ने माटी वाले को भाग्यवान कहा तो वह सोचती है कि वह भाग्यवान किस प्रकार हुई उसके भाग्य में तो हमेशा काम करना लिखा है अगर वह काम नहीं करेगी तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। उसके पास तो अपने बूढ़े पति के लिए खाने पीने की चीजें भी नहीं थी। पूरे टिहरी नगर में वह अकेली ही थी जो लाल मिट्टी घर घर पहुंचाती थी। अति व्यस्तता के कारण उसके पास ज्यादा सोचने का समय ही नहीं था।
प्रश्न २ आज माटी वाली बुड्ढे को कोरी रोटियाँ नहीं देगी - इस कथन के आधार पर माटी वाली के हृदय के भावों को अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर : माटी वाली अपनी आर्थिक दृष्टि से मजबूर है। वह बहुत गरीब है और चाहकर भी अपने बुड्ढे पति के लिए ठीक से रोटी नहीं कमा पाती। उसका पति बुड्ढा और कमजोर था इस कारण वह काम नहीं कर सकता था। आज माटी वाले के पास तीन रोटियां थी । उसके पास मिट्टी बेचने से मिले कुछ पैसे भी थे। उसने एक पाव प्याज खरीदे और सोच लिया कि वह उन्हें कूटकर जल्दी-जल्दी तल लेगी और बुड्ढे को दो रोटियां खाने को देगी। माटी वाली के हृदय में अपने पति के लिए बहुत गहरा लगाव था। वह उसकी पीड़ा को समझती थी पर चाह कर भी उसकी भूख और कष्ट को दूर नहीं कर पाती थी। उसका इस दुनिया में अपने बुड्ढे पति के अलावा कोई और नहीं था।
प्रश्न ३ माटी वाली का रोटियों का इस तरह हिसाब लगाना उसकी किस मजबूरी को प्रकट करता है?
उत्तर :माटी वाली का रोटियों का इस तरह हिसाब लगाना उसकी गरीबी, अभावग्रस्त और असहायता को प्रकट करता है। माटी वाली बहुत गरीब है और उसे दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि उसका पति बहुत कमजोर और बुड्ढा है और वह कोई काम नहीं कर सकता है । उसे जी-तोड़ शारीरिक मेहनत करनी पड़ती है। अपने इस कड़ी मेहनत की कमाई से वह अपना और अपने बुड्ढे पति की पेट की भूख को बुझाने की कोशिश करती है।