Biology, asked by rahulkumar24594, 6 months ago


(संक्षिप्त नोट लिखें।)
(a) Antibiotics (एन्टिबायोटिक्स)
(b) ORS (ओ. आर. एस.)
(c) Antacid (एन्टास

Answers

Answered by HarnoorSidhu22
1

Answer:

a).आम उपयोग में, प्रतिजैविक या एंटीबायोटिक एक पदार्थ या यौगिक है, जो जीवाणु को मार डालता है या उसके विकास को रोकता है। प्रतिजैविक रोगाणुरोधी यौगिकों का व्यापक समूह होता है, जिसका उपयोग कवक और प्रोटोजोआ सहित सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखे जाने वाले जीवाणुओं के कारण हुए संक्रमण के इलाज के लिए होता है।

b). तीन तरह के सॉल्‍ट, ग्‍लूकोज और पानी का मिश्रण ओआरएस होता है। दस्‍त, उल्‍टी और अधिक पसीना आने की स्थिति में शरीर में इलेक्‍ट्रोलाइट्स की पूर्ति के लिए ओआरएस लिया जाता है। इसमें तीन तरह के सॉल्‍ट होते हैं जिनमें सोडियम क्‍लोराइड या सादा नमक, ट्रिसोडियम साइट्रेट - डिहाइड्रेट और पोटैशियम क्‍लोराइड शामिल हैं।

c). प्रत्यम्ल (= प्रति+अम्ल / antacid) वे पदार्थ हैं जो आमाशय की अम्लता को उदासीन (न्यूट्रलाइज) करने का काम करते हैं जिससे आमाशय की जलन, अपच आदि से छुटकारा मिलता है। यह औषधियां अम्लता (Acidity) विशेषकर आमाशय की अम्लता को उदासीन करने वाली होती है। इनका उपयोग अल्सर तथा नॉन अल्सर डिस्पेप्सिया की चिकित्सा में होता है।

Explanation:

I hope it helps you.

Answered by rishikeshahire036
2

Answer:

sorry I have no answer

Explanation:

and no explanation

Similar questions