से.मी. मि.मी. तथा मीटर में सबसे छोटी इकाई है
(1) मीटर
(2) मिलीमीटर
(3) सेंटीमीटर
(4) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
मिलीमीटर
से.मी. मि.मी. तथा मीटर में सबसे छोटी इकाई है मिलीमीटर। सही विकल्प है विकल्प (2)
दिया गया है :
मापन की इकाइयां , मीटर, मिलीमीटर तथा सेंटीमीटर।
ज्ञात करना है :
मीटर, सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर में से सबसे छोटी इकाई ।
समाधान :
जैसा कि हम जानते है मीटर , सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर मापन की इकाइयां है।
मीटर एमकेएस सिस्टम की इकाई है तथा सेंटीमीटर सीजीएस सिस्टम की इकाई है।
एक मीटर में 100 सेंटीमीटर होते है अर्थात मीटर के सौवे भाग को सेंटीमीटर कहते है।
1 M = 100 cm
एक सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते है अर्थात सेंटीमीटर के दसवें भाग को मिलीमीटर कहते है।
1 cm = 10 mm
1m > 1 cm > 1 mm
अथवा
1mm < 1 cm < 1m
अतः मीटर, मिलीमीटर तथा सेंटीमीटर में से मिलीमीटर सबसे छोटी इकाई है। विकल्प (2) सही है।
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/30030114
https://brainly.in/question/30112534