सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है। चुनाव के इन चरणों में उसे किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
क. चुनाव प्रचार
ख. मतदान के दिन
ग. मतगणना के दिन
Answers
उत्तर :
सुरेखा एक राज्य विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली अधिकारी है। चुनाव के इन चरणों में उसे निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए :
क. चुनाव प्रचार :
चुनाव अधिकारी को यह देखना चाहिए कि चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें।
ख. मतदान के दिन :
चुनाव अधिकारी को यह देखना चाहिए कि चुनाव शांतिपूर्वक हो और मतदाता निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग कर सके।
ग. मतगणना के दिन :
चुनाव अधिकारी को मतगणना के लिए पूरी व्यवस्था करनी होती है ताकि मतगणना ठीक ढंग से हो। मतगणना में किसी प्रकार की धांधली न हो और जो उम्मीदवार जीत रहा हो उसे ही विजयी घोषित किया जाए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
इस अध्याय में वर्णित चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों की सूची बनाएँ और इन्हें चुनाव में सबसे पहले किए जाने वाले काम से लेकर आखिर तक के क्रम में सजाएँ। इनमें से कुछ मामले हैं:
चुनाव घोषणा पत्र जारी करना, वोटों की गिनती, मतदाता सूची बनाना, चुनाव अभियान, चुनाव नतीजों की घोषणा, मतदान, पुनर्मतदान के आदेश, चुनाव प्रक्रिया की घोषणा, नामांकन दाखिल करना।
https://brainly.in/question/9693519
चुनाव क्यों होते हैं, इस बारे में इनमें से कौन-सा वाक्य ठीक नहीं है?
क. चुनाव लोगों को सरकार के कामकाज का फैसला करने का अवसर देते हैं।
ख. लोग चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करते हैं।
ग. चुनाव लोगों को न्यायपालिका के कामकाज का मूल्यांकन करने का अवसर देते हैं।
घ. लोग चुनाव से अपनी पसंद की नीतियाँ बना सकते हैं।
https://brainly.in/question/9693070
उसे चुनाव के लिए मतगणना दिवस के बारे में अधिक सोचना होगा। उत्तर विकल्प (सी) है