Physics, asked by shikhafg2387, 10 months ago

सितार की दो डोरियाँ A तथा B एक साथ 'गा' स्वर बजा रही हैं तथा थोड़ी-सी बेसुरी होने के कारण 6 Hz आवृत्ति के विस्पंद उत्पन्न कर रही हैं । डोरी A का तनाव कुछ घटाने पर विस्पंद की आवृत्ति घटकर 3 Hz रह जाती है। यदि A की मूल आवृत्ति 324 Hz है तो B की आवृत्ति क्या है ?

Answers

Answered by kaashifhaider
0

सितार की दो डोरियाँ A तथा B के लिए आवृत्ति की गणना।

Explanation:

दिया हुआ है -

A की आवृत्ति   fA= 324 Hz

B की आवृत्ति   fB = fA ± विस्पंद = 324 ± 6

= 318Hz या  330Hz

अगर डोरी  में तनाव कम हो जाएगा इस कारण आवृत्ति भी काम हो जाएगी।

f = 1/तरंगदैर्ध्य  × √{T/u}

इस कारण कम आवृर्ति 318Hz सही उत्तर है।

20 cm लंबाई के पाइप का एक सिरा बंद है। 430 Hz आवृत्ति के स्रोत द्वारा इस पाइप की कौन-सी गुणावृत्ति विधा अनुनाद द्वारा उत्तेजित की जाती है ? यदि इस पाइप के दोनों सिरे खुले हों तो भी क्या यह स्रोत इस पाइप के साथ अनुनाद करेगा ?

https://brainly.in/question/15944661

Similar questions