Hindi, asked by subhiagrawal5432, 1 year ago

Samas vigraha of chikitsalaya

Answers

Answered by rajkumarprasad7599
14

Answer:-

Chikitsa ka alaya(tatpurush samas)

Answered by KrystaCort
3

चिकित्सा (इलाज) के लिए आलय (सम्प्रदान तत्पुरुष समास) |

Explanation:

हिंदी व्याकरण में जब भी 2 या उससे अधिक शब्दों के योग से कोई नया शब्द उत्पन्न होता है तो उसे समास कहते हैं।

जब किसी एक समस्त पद को अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है तो उस प्रक्रिया को समास विग्रह कहा जाता है।

दिए गए शब्द में संप्रदान तत्पुरुष समास है।

सम्प्रदान तत्पुरुष समाज में संप्रदान कारक की विभक्ति के लिए का लोप हो जाता है।

इस प्रकार के अन्य उदाहरण इस प्रकार है:

  • देशभक्ति - देश के लिए भक्ति।
  • हवांसमग्री - हवन के लिए सामग्री।
  • रसोईघर - रसोई के लिए घर।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions