Sh. Bal Gangadhar Tilak: a great life, a great man
in Hindi
Answers
Answered by
0
बाल गंगाधर तिलक हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतन्त्रता सेनानी थे। येभारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे। इन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की माँग उठायी। इनका यह कथन कि"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" बहुत प्रसिद्ध हुआ। इन्हें आदर से "लोकमान्य" कहा जाता था। इन्हें हिन्दू राष्ट्रवाद का पिता भी कहा जाता है।
Answered by
1
श्री बाल गंगाधर तिलक: एक महान जीवन, एक महान व्यक्ति
मधुर बेला आई तिलक ने रत्नागिरी ज़िले में जन्म लिया,
कॉलेज शिक्षा पाने वाली पहली पीढ़ी का सम्मान पाया I
कुछ समय तक स्कूल कॉलेज में गणित पढ़ाया,
अंग्रेजी शिक्षा के आलोचक बनकर, भारतीय सभ्यता का मान बढ़ाया II
मराठा दर्पण व केसरी नाम का अखवार चलाया,
विदेशी शासन की क्रूरता को सबको दिखाया I
पूर्ण स्वराज की बुलंद आवाज़ उठाकर ,
हर भारतीयों का आत्म-सम्मान बढ़ाया II
समाज सुधार का काम किया, बाल-विवाह का विरोध किया I
“गीता रहस्य” की रचनाकार लोगों का उद्धार किया II
Similar questions