शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुमति के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य को पत्र
Answers
Answered by
7
yrr search it on the internet
mugha eak PDF Mila hai search Kar lo ki aapkae kaam ka hai ki nhi
mugha eak PDF Mila hai search Kar lo ki aapkae kaam ka hai ki nhi
Attachments:
rsbn:
please send again photos are not clear
Answered by
14
सेवा मे,
मुख्याध्यापक
आधुनिक स्कूल
नई दिल्ली
विषय: शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुमति।
महोदय,
सबसे सम्मानजनक रूप से मैं आपसे और मेरे सहपाठियों को शैक्षिक भ्रमण पर जाने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं। हम राजस्थान जाना चाहते हैं। हमने राजस्थान के कई स्थानों के बारे में पढ़ा है जैसे आमेर किला, जयग्रह किला, जैसलमेर किला और भी बहुत कुछ। हमें लगता है कि हमें ज्ञान की तलाश के लिए अपने भूगोल और इतिहास के शिक्षक के साथ यात्रा करनी होगी। हम इसके लिए तैयार हैं और इसकी योजना बनाई गई है। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया हमें राजस्थान की यात्रा करने की अनुमति दें। मैं पूर्ण धन्यवाद दूंगा।
तुम्हारा सबसे आज्ञाकारी,
राघव
कक्षा १0
रोल नं १२
Similar questions