Science, asked by sdsdsd2929, 10 months ago

शारीरिक क्षमता परीक्षण के तीन लाभलिखें।

Answers

Answered by Anonymous
0

शारीरिक क्षमता परीक्षण के लाभ कुछ इस प्रकार है::---->

  1. यह शारीरिक तथा मानसिक रूप से लोगों को मजबूत बनाता है
  2. छोटे-छोटे की कीटाणु से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है
  3. या व्यक्तियों के अंदर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाता है तथा मन को शांत रखता है

Answered by bhatiamona
1

शारीरिक क्षमता परीक्षण के तीन लाभ इस प्रकार हैं...

शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक — शारीरिक क्षमता परीक्षण से विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमता और सामर्थ्य के बारे में सही आकलन प्राप्त होता है, इससे उनके शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में सहायता मिलती है।  

शरीर को स्वस्थ रखने का ज्ञान — शारीरिक क्षमता परीक्षण से शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी बनाए रखने के लिये आवश्यक बातें की जानकारी मिलती है।  

शारीरिक क्षमता में सुधार — शारीरिक क्षमता परीक्षण से शारीरिक क्षमता में यदि कोई कमी या न्यूनता रह गयी हो, इसका पता चलता है, इससे उन कमियों को दूर कर अपनी शारीरिक क्षमता में सुधार किया जा सके।

Similar questions