Math, asked by agarwalanant9312, 1 year ago

शीषों (0, -1), (2, 1) और (0, 3) वाले त्रिभुज की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। इस क्षेत्रफल का दिए हुए त्रिभुज के क्षेत्रफल के साथ अनुपात ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer:

त्रिभुज ABC की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं से बनने वाले त्रिभुज  ∆DEF का क्षेत्रफल  1 वर्ग मात्रक  हैं।

∆ DEF तथा ∆ABC के क्षेत्रफल का अनुपात = 1:4

Step-by-step explanation:

दिया है : त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक = (0, –1), (2, 1) तथा (0, 3)

मान लीजिए कि, ABC एक त्रिभुज है जिसके शीर्षों के निर्देशांक A(0, –1), B(2, 1) तथा C(0, 3) हैं। मान लिया D, E तथा F दिये गये त्रिभुज की भुजाओं के मध्य बिन्दु हैं।

त्रिभुज का क्षेत्रफल = 1/2[x1(y2–y3) + x2(y3–y1) + x3(y1–y2)]

यहाँ, x1 = 0, y1 = –1

तथा, x2 = 2, y2 = 1

तथा, x3 = 0, y3 = 3

त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल = 1/2 [{0(1 – 3)} + {2(3 – (–1))} + {0(–1 – 1)}]

= 1/2 [0 + {2(3+1)} + 0]

= 1/2 [2 × 4]

= ½ ×8

= 4  

अत:, त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल = 4 वर्ग मात्रक

मध्य बिंदु सूत्र का प्रयोग करने पर , [(x1 +x2)/2 , (y1+y2)/2]

AB के मध्य–बिन्दु D के निर्देशांक :  

D = [(0 + 2)/2, (-1 + 1)/2]

D  = (1, 0)

BC के मध्य–बिन्दु E के निर्देशांक की गणना

E = [(2 + 0)/2, (1 + 3)/2]

E = (1, 2)

AC के मध्य–बिन्दु F के निर्देशांक की गणना

F = [(0 + 0)/2, (3 - 1)/2]  

F = (0, 1)

∆DEF के निर्देशांक है D(1,0) , E(1, 2) तथा F(0, 1)

यहाँ, x1 = 1, y1 = 0

x2 = 1, y2 = 2

x3 = 0, y3 = 1

त्रिभुज DEF का क्षेत्रफल = 1/2 [{1 (2 – 1)} + {1(1 – 0)} + {0(0 – 2)}]

=1/2[{1×1}+{1×1}+{0×–2}]

= 1/2 [1 + 1 + 0]

=1/2×2

= 1

अत: ∆DEF का क्षेत्रफल = 1 वर्ग मात्रक

अभीष्ट अनुपात = ∆DEF का क्षेत्रफल/∆ABC का क्षेत्रफल

= ¼  

अत: ∆ DEF तथा ∆ABC के क्षेत्रफल का अनुपात = 1:4

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शरष हैं :

(i) (2, 3), (-1, 0), (2, -4)  (ii) (-5,-1), (3, -3), (5, 2)

https://brainly.in/question/12659307

निम्नलिखित में से प्रत्येक में ‘k’ का मान ज्ञात कीजिए, ताकि तीनों बिंदु सरेखी हों :

(i) (7,-2), (5, 1), (3, k)   (ii) (6, 1), (k, - 4), (2, -5)

https://brainly.in/question/12659304

Attachments:
Similar questions