Hindi, asked by KanchanRendale1101, 8 months ago

तकनिक advantages and disadvantages

Answers

Answered by bainsjashan
1

Answer:

आज की 21वीं शताब्दी में हम टेक्नोलॉजी की जिन्दगी में जी रहे है। आज तकनीक के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। परिवहन के लिए हम कार, बस, मोटरसाइकिल, प्लेन, ट्रेन का इस्तेमाल करते है।

अपने मित्रो, परिवार से बात करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते है, मनोंरजन के लिए अब LED टीवी हमारे पास है। रसोई में खाना ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, इन्डकशन चूल्हा जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है। घर की सजावट के लिए आज अनेक तरह की आधुनिक तरह की लाईट्स का इस्तेमाल होता है।

गर्मी सर्दी के मौसम में राहत देने के लिए अब (AC) एयर कंडीनीशनर का इस्तेमाल बहुत प्रचलित हो गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरो में हर घर में एयर कंडीनीशनर होता है। इस तरह से हम कह सकते है की आज विज्ञान की मदद से टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गयी है। अब हमको बिजली, टीवी, पंखा, एयर कंडीनीशनर, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, जैसे आधुनिक चीजो की आदत हो गयी है। हम इसके बिना नही जी सकते है।

Answered by vermaaman1509
0

Answer:

नमस्कार

Explanation:

Similar questions