Science, asked by lanaarakan4719, 11 months ago

तत्त्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्व की स्थिति से क्या संबंध है ?

Answers

Answered by swati4678
7

Hii there

here is your answer

तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के आधार पर आधुनिक आवर्त सारणी में उनकी स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

तत्व की समूह संख्या = बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या (केवल I व II समूह के लिए)

अथवा

तत्व की समूह संख्या = 10 + बाहरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या ( I व II समूह के अतिरिक्त)

तत्वों की आवर्त संख्या = कक्षकों की संख्या

उदाहरण :  

यदि किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,1 है तो इसकी आवर्त सारणी में स्थिति निम्न होगी :  

समूह संख्या :  1  

आवर्त संख्या : 3

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

HOPE IT HELPED U

PLZ MARK AS BRIANLIEST

Answered by Anonymous
1

Answer:

यदि तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ज्ञात हो तो आवर्त सारणी में उसकी स्थिति को ज्ञात किया जा सकता है, इसके विपरीत यदि आवर्त सारणी में तत्व की स्थिति का ज्ञान हो तो उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ज्ञात किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि एक तत्व का स्तंभ 3 एवं वर्ग 15 से संबंधित है तथा उसके बाह्यतम संयोजकता कक्ष M होगा।

Similar questions