Hindi, asked by rohitmanda4198, 1 year ago

दोनों ओर प्रेम पलता है कविता के माध्यम से कवि मैथिलीशरण गुप्त क्या कहना चाहते हैं

Answers

Answered by kaashifhaider
27

दोनों ओर प्रेम पलता है कविता के माध्यम से कवि मैथिलीशरण गुप्त दीपक और पतंगें के माध्यम से प्रेम की व्याख्या करतें हैं।

Explanation:

  1. कवि यह कहना चाहता है की प्रेम की प्रेम की उत्पत्ति सिर्फ एक तरफ से नहीं होती है , दो व्यक्तियों के बीच प्रेम दोनों तरफ से जाग्रत होता है।
  2. कवि  पतंगें और दीपक  का उदाहरण देते हुए कहते हैं की जिस प्रकार पतंगा अपने जीवन की परवाह न करते हुए दीपक की प्राप्ति के अपने प्राण को त्याग कर देता है , उसी प्रकार दीपक यह जानते हुए भी की उसके आकर्षित् करने के बाद पतंगा आकर मर जाएगा , तब भी अपने आकर्षित करने के मोह को छोड़ नहीं पाता।
  3. कवि का कहना है की असल संसार में भी यही हो रहा है।

Answered by rajashivendra801
49

Explanation:

दोनों दोनों ओर प्रेम पलता है का समीक्षा कीजिए

Similar questions