Math, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

दो समांतर श्रेढि़यों का सार्व अंतर समान है। यदि इनके 100वें पदों का अंतर 100 है, तो इनके 1000वें पदों का अंतर क्या होगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

1000 वें पदों को अन्तर  100 है।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए ‘a’ पहली A.P. का पहला पद तथा ‘d’ सार्वान्तर है।

साथ ही, ‘A’ दूसरी A.P. का पहला पद तथा ‘d’ सार्वान्तर है।

पहली श्रेढ़ी का 100 वाँ पद ,a100 = a + (100 -1) d

a100 = a + 99d………..(1)

दूसरी श्रेढ़ी का 100 वाँ पद ,A100 = A + (100 – 1) d  

A100 = A + 99 d……..(2)

प्रश्नानुसार,

∴ दोनों श्रेढ़ियों के 100 वें पदों का अन्तर = A100 - a100

100  = (A + 99 d) – (a + 99 d)  

100 = A – a

[समी (1) और (2) से ]

A – a = 100 ………....(3)

अब, पहली श्रेढ़ी का 1000 वाँ पद ,a1000 = a + (1000 – 1) d

a1000 = a + 999 d

दूसरी श्रेढ़ी का 1000 वाँ पद, A1000 = A + (1000 – 1) d

A1000 = A + 999 d

∴ दोनों श्रेढ़ियों के 1000 वें पदों का अन्तर = (A + 999 d) – (a + 999 d)

= A – a

∴ दोनों श्रेढ़ियों के 1000 वें पदों का अन्तर = A – a = 100

[समीकरण (3) से]

अतः 1000 वें पदों को अन्तर  100 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

किसी A.P का 17वाँ पद उसके 10वें पद से 7 अधिक है। इसका सार्व अंतर ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12927193

A.P. : 3, 15, 27, 39, ......... का कौन-सा पद उसके 54वें पद से 132 अधिक होगा?

https://brainly.in/question/12658384

Answered by VishalSharma01
55

Answer:

Step-by-step explanation:

दिया हुआ :-

दो समांतर श्रेढि़यों का सार्व अंतर समान है। यदि इनके 100वें पदों का अंतर 100 है

ढूँढ़ने के लिए :-

1000वें पदों का अंतर क्या होगा

उपयोग किए जाने वाले सूत्र :-

a (n) = a + (n − 1) d

उपाय :-

माना कि पहले समानांतर श्रेढी का प्रथम पद a है ।

दूसरे समानांतर श्रेढी का प्रथम पद b है |

मान लिया दोनो समानांतर श्रेढियों का सार्व अंतर, d है ।

पहले समानांतर श्रेढी का 100वां पद = a + 99d

दूसरे समानांतर श्रेढी का 100वां पद = b + 99d

अब, 100वें पदों का अंतर = 100

a - b = 100 .......(1)

पहले समानांतर श्रेढी का 1000वां पद = a + 999d

दूसरे समानांतर श्रेढी का 1000वां पद = b + 999d

1000वें पदों का अंतर = a + 999d - b - 999d

= a - b  .......(2)

समीकरण (1) से,

a - b = 100

अतः ,1000वें पदों का अंतर 100

Similar questions