Hindi, asked by asinghas4860, 9 months ago

विभाजन के अनेक स्वरूपों में बंँटी जनता को मिलाने की अनेक भूमियाँ हो सकती हैं - रक्त संबंध, विज्ञान, साहित्य व कला। इनमें से कौन सबसे ताकतवर है और क्यों?

Answers

Answered by sp5770261
0

Answer:

रक्त संबंध सबसे ताकतवर है।

Answered by PravinRatta
0

विभाजन के अनेक स्वरूपों में बंँटी जनता को मिलाने की अनेक भूमियाँ हो सकती हैं, यह कथन सही है लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है।

इतनी ज्यादा स्वरूप हैं, इतने ज्यादा पैमाने हैं कि मिलाने के लिए इन्हे कम करना होगा। जनता कई अलग अलग कारणों के कारण बंटी हैं चाहे वो धर्म हो, जाती हो, प्रांत हो या भाषा हो, लोग इनके विभाजित हो गए हैं।

रक्त का संबंध ही इन विभाजित हुए लोगों को मिलाने में फलदायक साबित हो सकता है। कुछ भी हो जाए लेकिन रक्त संबध से ऊपर कोई संबंध नहीं जो सकता। इसके ऊपर कुछ नहीं आता है।

अगर कहीं रक्त संबंध है तो निश्चित ही वो अन्य संबंधों से बेहतर होगा। इसलिए रक्त संबंध से ही इन्हे मिलाया जा सकता है।

Similar questions