विपणन की परिभाषा दीजिए I यह विक्रय से किस प्रकार भिन्न है? वर्णन कीजिए I
Answers
Answered by
2
विपणन का मतलब है व्यावसायिक क्रिया निष्पादन जो सेवा अथवा वस्तुओं के ग्राहक संबन्धित उत्पादक के प्रवाह को दिखाता है। इससे समूह अपनी जरूरतों को पूरा कर पाता है। ये क्रय से भिन्न है क्योंकि इसमें सिर्फ विक्रय नहीं होता, इसमें ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार उत्पाद उपलभ्ध कराये जाते हैं और इन्हें ग्राहक उपयोगिता और वरीयता के आधार पर ही बेचा जाता है।
Answered by
0
विपणन एक सृजनात्मक क्रिया है। ... विक्रय में विक्रेता उपभोक्ता को वस्तु बेचकर संतुष्ट हो जाता है तथा इस बात पर कोई ध्यान नही देता है कि उपभोक्ता को उस वस्तु से संतुष्टि प्राप्त होगी या नही जबकि विपणन में उत्पाद का निर्माण ही उपभोक्ता की आवश्यकता एवं इच्छा को ध्यान में रखकर किया जाता है।
Similar questions