Hindi, asked by garimasingh29, 1 year ago

विद्यालय में हुए वार्षिक खेल - कूद दिवस के विषय मे बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Abhinendrathakur
121
विद्यालय वार्षिक खेल-कूद के विषय में मित्र को पत्र!

कानपुर

30 अक्टूबर 2018

प्रिय मित्र,

हार्दिक प्यार ।

मैं सकुशल हूँ । तुम्हारी कुशलता की आशा है । बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका, इसका मुझे अफसोस है । वास्तव में पिछले दिनों मैं अपने विद्यालय के वार्षिक खेल- कूद की तैयारियों में जुटा था ।

इस बार का वार्षिक खेल-कूद पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा । इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

क्रिकेट पश्चात् खो-खो और कई खेल प्रस्तुत किये गए जिनके लिए हमने शिक्षकों की देखरेख में बड़ी मेहनत की थी । इन सब खेलो ने विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया । राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर इस विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की ।

यह मेरे जीवन का पहला अवसर था जब किसी महान व्यक्ति ने मेरी इतनी प्रशंसा की । लेकिन इन सबके बीच तुम्हारी कमी हमेशा मेरे मन में खटकती रही । यदि तुम साथ होते, तो मेरी खुशी और अधिक बढ़ जाती । आशा करता हूँ अगली बार के वार्षिक खेल-कूद देखने जरूर आओगे ।

चाचाजी और चाचीजी को मेरा नमस्ते कहना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

'ग'
Answered by hemantsuts012
2

Answer:

Concept:

पत्र लेखन एक ऐसी कला है, जिसके माध्यम से दो व्यक्ति या दो व्यापारी जो एक दुसरे से काफी दूरी पर स्थित हो, परस्पर एक दूसरे को विभिन्न कार्यों अथवा सूचनाओं के लिए पत्र लिखते है।

Find:

विद्यालय में हुए वार्षिक खेल - कूद दिवस के विषय मे बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Given:

विद्यालय में हुए वार्षिक खेल - कूद दिवस के विषय मे बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Explanation:

नई दिल्ली

दिनांक-7-03-2021

प्रिय मित्र सौरभ

नमस्कार!

पिछले सप्ताह तुम्हारा पत्र मिला था। जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम कुशलता से हो। मैं भी यहाँ बिल्कुल ठीक हूँ। पत्र का जवाब देरी से दे रहा हूँ उसके लिए क्षमा चाहता हूँ। वास्तव में कल हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव था, जिसकी तैयारियां पिछले दो सप्ताह से चल रही थीं। इसी कारण मैं व्यस्त था। इस बार मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में आए थे। प्रधानाचार्य तथा सभी अतिथियों के भाषण के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन सब कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का भी विवरण प्रस्तुत किया गया और पुरस्कार वितरित किये गए। राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर हमारे विद्यालय को एक लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अगर तुम मेरे साथ होते तब मुझे और भी अधिक प्रसन्नता होती। तुम अगले वर्ष हमारे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में अवश्य आना। अंकल जी और आंटी जी को मेरी नमस्ते कहना।

तुम्हारा मित्र मुकेश

#SPJ3

Similar questions