Science, asked by pkukmar12345, 7 hours ago

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1. झारखण्ड जैसे कई और पहाड़ी क्षेत्रों में जहां पहाड़ों के ऊपर घुमावदार सड़कों पर जब गाड़ियाँ नीचे की ओर जाती हैं तो वाहन को नियंत्रित करने तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाते हैं? 1 a. टायरों के तलियों को खांचेदार बनाकर घर्षण को बढ़ाया जाता है b. ढलान मोड़ पर खांचेदार सड़क बनाए जाते हैं C. ढलान मोड़ पर चिकने सड़क बनाए जाते हैं d. विकल्प a तथा bदोनों सही हैं पविभाजनक ही लगभग कितनी होती है जिस पर नेत्र​

Answers

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

➲ d. विकल्प a तथा bदोनों सही हैं

व्याख्या...

➤ झारखण्ड जैसे कई और पहाड़ी क्षेत्रों में जहां पहाड़ों के ऊपर घुमावदार सड़कों पर जब गाड़ियाँ नीचे की ओर जाती हैं तो वाहन को नियंत्रित करने तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए टायरों के तलियों को खांचेदार बनाकर घर्षण को बढ़ाया जा सकता है, इसके साथ ही ढलान मोड़ पर खांचेदार सड़क बनाए जाते हैं। टायरों के के तलियों को खांचेदार इसलिये बनाये जाते हैं, ताकि कहीं पर भी वाहन के टायरों और सड़क के बीच घर्षण बढ़े। ढलान वाले मोड़ पर सड़क खांचेदार इसलिये बनाये जाते हैं ताकि यादि किसी वाहन के टायर खाँचेदार नही हो या कम खाँचेदार हों तो भी सड़क और टायर के बीच घर्षण बढ़ सके।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions