What is Swachh bharat abhiyan in Hindi
Answers
Answered by
2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत की। अभियान का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150वें जन्म दिवस 2019 तक देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाना है।
इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। उन्होंने कहा कि बापू ने नारा दिया था क्विट इंडिया, क्लीन इंडिया। बापू का क्लीन इंडिया का सपना अभी अधूरा है।
स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री का महात्वाकांक्षी अभियान माना जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने आज वाल्मिकी मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। इंडिया गेट पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और नीतिन गडकरी भी मौजूद थे।
इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। उन्होंने कहा कि बापू ने नारा दिया था क्विट इंडिया, क्लीन इंडिया। बापू का क्लीन इंडिया का सपना अभी अधूरा है।
स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री का महात्वाकांक्षी अभियान माना जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने आज वाल्मिकी मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। इंडिया गेट पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और नीतिन गडकरी भी मौजूद थे।
Answered by
2
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.२ अक्टूबर को मोहन दास करमचंद गांधीजी का भी जनम दिन है.ये चाहते थे की भारत सिर्फ स्वतंत्र नहीं होगी , भारत स्वच्छ भी होगा.इस लिए इस अभियान को इनके जनम दिन पर आरम्भ किया गया है.
हम सब का भी कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में भाग ले .
हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध न आये. हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .
इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बड़ेगी.हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.इस अभियान का लक्ष्य है गाओं में सौचालय बनवाना और उसे स्तेमाल करवाना.इस अभियान के ज़रिये लोग स्वच्छकता की महत्व जान पाएंगे.यह अभियान ५ साल तक चलेगा.
हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध न आये. हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .
इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बड़ेगी.हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.इस अभियान का लक्ष्य है गाओं में सौचालय बनवाना और उसे स्तेमाल करवाना.इस अभियान के ज़रिये लोग स्वच्छकता की महत्व जान पाएंगे.यह अभियान ५ साल तक चलेगा.
Similar questions
Accountancy,
10 months ago
Science,
10 months ago
India Languages,
10 months ago
Geography,
1 year ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago