Hindi, asked by mayinandinas, 1 year ago

WRITE AN HINDI ESSY ON- ' KALAM AUR TALWAR' - KALAM TALWAR SE ZADA MEHTWAPURN HAI ! PLS ANSWER AS EARLY AS POSSIBLE .

Answers

Answered by sharmameenal272
54
तलवार और कलम इन दोनों का अपना-अपना महत्व है। तलवार आत्मरक्षा के लिए तथा बलपूर्वक किसी को अपने अधीन बनाने के लिए प्रयुक्त की जाती है। परन्तु कलम का प्रयोग विविध रूपों में होता है। इसका प्रयोग देश, समाज तथा लोगों के जीवन में भारी परिवर्तन ला सकता है। इतिहास गवाह है कि जब-जब कलम का प्रयोग हुआ है ताकतधारी शासकों की सत्ता का नामोनिशान तक मिट गया है। तलवार से एक समय में एक को मारा जा सकता है। परन्तु कलम का प्रयोग हज़ारों लोगों के जीवन को पलटने का बल रखती है। कलम की मार तलवार की मार से गहरी होती है। यह जब पड़ती है, तो इससे उभरना असंभव होता है। आज का समय कलम का समय है। जिसके हाथों में कलम की ताकत है, वही सबसे बड़ा शक्तिशाली है। बड़े-बड़े नेता, शासक, धनवर्ग इत्यादि सभी कलमधारी से डरते हैं। तलवार का डर कुछ समय तक प्रभावित करता है। परन्तु कलम का डर लंबे समय तक प्रभावी रहता है। आज जितनी भी क्रांतियाँ हुई हैं, उनमें कलम का ही हाथ रहा है। कलम ने लोगों का जीवन संवारा है और तलवार ने बिगाड़ा ही है।
Similar questions