योग्यता विस्तार - पाठ में वर्णित ‘टी-सेरेमनी' का शब्द चित्र प्रस्तुत कीजिए।
Answers
Answered by
21
योग्यता विस्तार - पाठ में वर्णित ‘टी-सेरेमनी' का शब्द चित्र प्रस्तुत कीजिए।
Answer:
जापानी लोग 'टी सेरेमनी' को 'चा-नो-यू' कहते हैं। लेखक जिस टी सेरेमनी में गया वहाँ'टी सेरेमनी' का प्रबंध छ: मंज़िली इमारत पर था। वह एक सुंदर पर्णकुटी थी जिसकी छत पर दफ्ती की दीवारों वाली चटाई लगी थी | बहार एक मिट्टी का बर्तन था | उस में पानी भरा हुआ था | हाथ-पांव धोकर लेखक अंदर गए | अंदर जो मेजबान था वह उन्हें देख कर खड़ा हो गया | कमर झुककर उसने प्रणाम किया और स्वागत किया | वहाँ अंदर वातावरण इतना शांत था की चायदानी के पानी का खदबदाना भी सुनाई दे रहा था | चाय प्यालों में भरकर उनके सामने रखी दी | यहाँ शांति मुख्य बात है | इसलिए तीन से अधिक नहीं होते | केवल दो घूँट की चाय थीं घंटों में पी |
Similar questions