Social Sciences, asked by athmanatchiyar8066, 11 months ago

1919 ई० में 1949 ई० तक चलाए गए जनआंदोलनों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by sonikabalyan
3

Answer:

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में आम लोगों की भागीदारी के लिहाज से 1942 की अगस्त क्रांति 1857 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंदोलन था। यह महात्मा गांधी के व्यापक प्रभाव का दौर था। समाजवादी चिंतक मधु लिमये के शब्दों में, ‘गांधीजी के प्रभाव की परिसीमा भी थी और साथ ही साथ उनके अहिंसात्मक प्रतिकार के सिद्धांत का अंत भी।’ वस्तुत: यह साम्राज्यवादी ब्रिटिश शासन की समाप्ति का पूर्व-संकेत था। इतिहासकार बिपनचंद्र के शब्दों में इसके बाद ‘प्रश्न सिर्फ यह तय करने का समय रह गया था कि सत्ता हस्तांतरण किस तरीके से हो और स्वतंत्रता के बाद सरकार का स्वरूप क्या हो।’ फणीश सिंह द्वारा संपादित पुस्तक इस आंदोलन के वैविध्य भरे स्वरूप से हमारा परिचय कराती है। 

Similar questions