तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध के क्या कारण थे?
Answers
Answered by
2
Answer:
जहाँ एक ओर अंग्रेज मैसूर के बढ़ते प्रभाव को समाप्त करना चाहते थे तो वहीं दूसरी ओर मैसूर का शासक टीपू सुल्तान मालाबार की सुरक्षा हेतु कोचीन में स्थित डच दुर्ग कागनूर व आइकोट को खरीदना चाहता था।
लेकिन अंग्रेजों के समर्थक त्रावणकोर के राजा ने इन दुर्गों को खरीद कर टीपू को नाराज कर दिया। इस कारण टीपू सुल्तान ने त्रावणकोर पर हमला कर दिया। तब त्रावणकोर के राजा के बचाव में अंग्रेज अफसर कॉर्नवालिस ने अपनी विशाल सेना के साथ मैसूर पर आक्रमण कर दिया और तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध आरंभ हो गया।
Answered by
0
Explanation:
तृतीय मैसूर युद्ध 1790 से 1792 ई. तक लड़ा गया था। जब गवर्नर-जनरल लॉर्ड कॉर्नवॉलिस ने टीपू सुल्तान का नाम ईस्ट इण्डिया कम्पनी के मित्रों की सूची से हटा दिया। तृतीय मैसूर युद्ध का कारण भी अंग्रेज़ों की दोहरी नीति थी।
Similar questions