Math, asked by tharun1149, 9 months ago

बिन्दु A के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जहाँ AB एक वृत्त का व्यास है जिसका केंद्र (2,-3) है तथा B के निर्देशांक (1,4) हैं|

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

अभीष्ट बिंदु A  के निर्देशांक (3, -10) है।

Step-by-step explanation:

दिया है, वृत के मध्य बिन्दु अर्थात केन्द्र तथा व्यास के एक सिरे B का निर्देशांक (1, 4) है।

मान लीजिए A का निर्देशांक (x, y)  है।

चूँकि मध्य बिन्दु अर्थात केन्द्र का निर्देशांक O (2, –3) है

∴ (2, -3) = {(x + 1)/2, (y + 4)/2]

तुलना करने पर,

(x + 1)/2 = 2 और  (y + 4)/2 = -3

x + 1 = 4 या  y + 4 = -6

x = 3 या y = -10

अतः , अभीष्ट बिंदु A  के निर्देशांक (3, -10) है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

वह अनुपात ज्ञात कीजिए जिसमें बिन्दुओं A(1,-5) और B(-4,5) को मिलाने वाला रेखाखंड x- अक्ष से विभाजित होता है| इस विभाजन बिंदु के निर्देशांक भी ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12659303

यदि बिन्दु (1,2),(4,y),(x,6) और (3,5), इसी क्रम में लेने पर, एक समांतर चतुर्भुज के शीर्ष हो तो x और y ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12659298

Attachments:
Similar questions