Math, asked by shahsiddh7096, 11 months ago

यदि बिन्दु (1,2),(4,y),(x,6) और (3,5), इसी क्रम में लेने पर, एक समांतर चतुर्भुज के शीर्ष हो तो x और y ज्ञात कीजिए |

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

x और y के मान 6 और 3 है।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए समांतर चतुर्भुज ABCD के शीर्ष के निर्देशांक A(1, 2), B(4, y), C(x, 6) और D(3, 5) हैं।

परन्तु समांतर चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को मध्य बिन्दु पर विभाजित करते हैं।

विकर्ण AC के मध्य बिन्दु E(a, b) के निर्देशांक की गणना :  

E = {(1 + x)/2, (2 + 6)/2}  

E = {(1 + x)/2, 4} ………..(1)

विकर्ण BD के मध्य बिन्दु E(a, b) के निर्देशांक की गणना

E = {(4 + 3)/2, (5 + y)/2}  

E = {7/2, (5 + y)/2}..........(2)

मध्य बिन्दु उभयनिष्ठ है अत: समीकरण (1) और (2) से

(1 + x)/2 = 7/2 और 4 = (5 + y)/2

या 1 + x = 7 और 5 + y = 8

या x = 6 और  y = 3

अतः, x और y के मान 6 और 3 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

वह अनुपात ज्ञात कीजिए जिसमें बिन्दुओं A(1,-5) और B(-4,5) को मिलाने वाला रेखाखंड x- अक्ष से विभाजित होता है| इस विभाजन बिंदु के निर्देशांक भी ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/12659303

बिन्दुओं (-3,10) और (6,-8) को जोड़ने वाले रेखाखंड को बिन्दु (-1,6) किस अनुपात में विभाजित करता है|

https://brainly.in/question/12659295

Attachments:
Similar questions