Hindi, asked by 2383sahil, 1 year ago

I have a essay on indhan bachat

Answers

Answered by DiyaDebeshee
4

 

हमारे सभी ऊर्जा संसाधनों में पेट्रोलियम और ईंधन के रूप में उपयोगी और बहुमुखी नहीं है।

  विशाल जलाशयों में छिपा हुआ है, पृथ्वी के नीचे गहराई से, ईंधन पूरे विश्व में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत माना जाता हैI जब आप "तेल" के बारे में सोचते हैं, तो शायद आप उस चीज़ के बारे में सोचते हैं जो कि खाना पकाने में प्रयोग किया जाता है और कुछ ऐसा है जो मशीनरी काम कर रहा है।लेकिन तेल इतना अधिक हैI अपने बुनियादी रूप में, ईंधन या पेट्रोलियम एक काले रंग का काला तरल है, जिसे धरती से पंप किया जाता है और डीजल और पेट्रोल आदि जैसे विभिन्न रूपों में परिष्कृत या अलग किया जाता है।तेल के इन प्रकारों में से प्रत्येक हमारे घरों में हमारे खेतों और हमारे कारखानों में सड़कों पर अनगिनत उपयोग करता है।


तेल, सभी प्राकृतिक संसाधनों की तरह, केवल कुछ स्थानों पर हो सकता हैIउत्तर अमेरिका, यू.एस.एस.आर., उत्तर अमेरिका और सऊदी अरबिया।


जब हम कार को रोकते हैं तो हम इंजन बंद कर सकते हैंहमें पाइप में तेज झुकाव और "एल" प्रकार जोड़ों का उपयोग करने से बचना चाहिए।साइकिल चलाना और पैदल चलने की लागत पेट्रोल की एक बूंद नहीं हैI

 


हम ईंधन को बच सकते हैं:

1. प्रीमियम ईंधन खरीदें मत

2. ड्राइवर्स ऊर्जा के प्रति जागरूक बनाओ

3. आवागमन प्रवाह की आशा

 

इसलिए हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहिए, इसके बजाय हमें इसे संरक्षित करने की कोशिश करनी चाहिए।


 

 

Answered by abhi178
3
__________________________________________________
ईंधन का संरक्षण करने से पूर्व हमें ये समझना जरूरी है कि हमारे जीवन में ये क्या मायने रखते हैं ? आखिर क्यों करना चाहिए इनका संरक्षण ? ईंधन वास्तव मे प्रकृति का दिया वह तोहफा है, जो ज्वलित होने पर विशाल मात्रा में उर्जा का उत्सर्जन करता है। जिस उर्जा का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन मे उपयोग में लाये वस्तुओं को चलाने में करते हैं ।जैसे - गाड़ी , पंखा , मोटर, कल-कारखाना , विद्युत चालित सभी संत्र बगैरह - बगैरह सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईंधन पर निर्भर हैं।तो जाहिर है कि ईंधन हमारे लिए कितना जरुरी है ।

ईंधन का संरक्षण हमारे लिए एक जटिल समस्या है ।जिसका निवारण हम सभी को साथ मिलकर करनी चाहिए । यह जरुरी नही है कि बदलाव अचानक किया जाय , धीरे - धीरे से छोटे - छोटे बदलाव से भी हम ईंधन का संरक्षण कर सकते हैं । कुछ तरीके इस प्रकार हैं -

१. किसी भी बदलाव का आरंभ स्वयं से करना शुभ और तार्किक माना जाता है।
इसिलिए अपने आप से यह वादा करें कि ईंधन की बर्वादी नहीं करेंगे । व्यक्ति को ईंधन की महत्ता बताएँगे और उसका संरक्षण करना का तरीका बताकर जागरुक करेंगे ।
"क्योकि जानकारी का अभाव ही हमे विफल बनाता है । "
और यह भी सच है कि
"एक जागरुक समाज का निर्माण जागरुक व्यक्तियों से बनती है ।"

२. घर में हो रहे अनावश्यक विद्युत के उपभोग को रोकें । जैसे - उच्च शक्ति के बल्व की बजाय , LED बल्व का उपयोग करें , पंखे , TV, refrigerator, coolar , A/C इत्यादी का उपयोग अनावश्यक न करें ।

३.भोजन बनाने के लिए ढक्कन वाले बर्तन का उपयोग करें , इससे भोजन के पोषकतत्व बरकरार रहते हैं ।

४. आजकल LPG गैस का उपयोग खाना बनाने में होता है । LPG अत्यंत सीमित मात्रा में पाया जाने वाला ईंधन है। अत: यह जरुरी है कि हम इसके संरक्षण पर अधिक घ्यान दें । जहाँ तक संभव हो, खाना बनाने के लिए सोलर कुकर का उपयोग करें । अगर आप LPG का उपयोग कर रहे हैं तो उपयोग के तुरंत बाद रेगूलेटर बंद कर दे । कोशिर करें कि LPG चूल्हा बार - बार मही जलाना है।

५. गाड़ी , मोटरसाइकिल का व्यर्थ उपयोग न करें । बेहतर होगा अगर आप छोटी दूरी पैदल या फिर साइकिल से तय करें । यह आपको स्वस्थ भी रखेगाकराएँ।

६. ट्रॉफिक के समय गाड़ी के इंजन को बंद कर दे । गाड़ी को मध्यम चाल से चलाएँ । समय - समय पर इंजन की जाँच कराएँ।

ऐसी बहुत सारी तरीके हैं जो ईंधन का संरक्षण करने मे कारगर है , और होनी भी चाहिए क्योंकि ,
" किसी भी बड़े से बड़े योजनाओं के सफल होना अनगिनत छोटी - छोटी सफलता पर निर्भर करता है "। केवल जरुरत है तो अपने मे दृढ निश्चय करने की ।
_____________________________________________
Similar questions