किसी वर्ग या आवर्त में परमाणु त्रिज्या किस प्रकार परिवर्तित होती है? इस परिवर्तन की व्याख्या आप किस प्रकार करेंगे?
Answers
Answer:
किसी वर्ग या आवर्त में परमाणु त्रिज्या किस प्रकार परिवर्तित होती है? इस परिवर्तन की व्याख्या आप किस प्रकार करेंगे?
Explanation:
तथा.वयाखया करेगे
परमाणु आकार घटता है जब हम अवधि में बाएं से दाएं जाते हैं , जबकि समूह मे नीचे जाने पर परमाणु का आकर बढ़ता है |
Explanation:
परमाणु आकार घटता है जब हम अवधि में बाएं से दाएं जाते हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि एक अवधि के भीतर इलेक्ट्रॉनों एक ही रासायनिक संयोजन शेल में प्रवेश करता है और परमाणु संख्या के वृद्धि के साथ प्रभावी नाभिकीे आवेश बढ़ता है। प्रभावी नाभिक आवेश में वृद्धि के परिणामस्वरूप, बाहरी इलेक्ट्रॉनों से नाभिक का आकर्षण बढ़ता है और इसलिए, परमाणु आकार घट जाता है ।
जब एक समूह में तत्वों का परमाणु आकार के साथ परमाणु संख्या में वृद्धि नियमित रूप से बढ़ता है । जब हम समूह मे नीचे की ओर जाते है , कोष (shell) की संख्या एक से वृधि करती है तथा रासायनिक संयोजन शेल के इलेक्ट्रॉन नाभिक से दूर होती चली जाती है , इसी कारण समूह मे परमाणु का आकर बढ़ता है |