Social Sciences, asked by princesskathere5035, 1 year ago

मेजा बाँध के विषय में जानकारी दीजिए।

Answers

Answered by shishir303
0

मेजा बाँध राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ तहसील के मेजा गांव में स्थित है।

इस बांध से राजस्थान के भीलवाड़ा शहर को पेयजल की आपूर्ति होती है। साथ ही यह बांध मत्स्य पालन उद्योग के लिए भी विकसित किया गया है। इस बांध से नहर प्रणाली का विकास किया गया है और आसपास के कई क्षेत्रों जैसे कि भीलवाड़ा शहर आदि को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। मेजा बांध की पाल पर मेजा पार्क को ग्रीनमाउंट भी कहा जाता है। यह माउंट फूलों और सब्जियों के लिए बेहद प्रसिद्ध है। मेजा बांध को भीलवाड़ा शहर में जल आपूर्ति के लिए ही विकसित किया गया था।

Similar questions