Hindi, asked by m60995958, 6 months ago

परीक्षा में प्रथम आने पर अपनी मां को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rafiqueshaikh9758
0

Answer:

नवोदय विद्यालय,

दादरी

दिनांक : 15-3-2021

आदरणीय पिता जी,

सादर चरण स्पर्श

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता की आशा करता हूं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पिछले महीने विद्यालय में वार्षिक परीक्षा समाप्त हुई। आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि इस बार मेरा परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं बहुत ही अच्छा रहा है क्योंकि मैंने इस बार कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पल मेरे लिए बहुत ही गौरव से भरा है।

आपको तो पता ही है कि जब मेरा गणित का पेपर था तब मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैं थोड़ा डरा हुआ था लेकिन परीक्षा परिणाम देखकर मुझे यह अनुभव हुआ कि परीक्षा के समय पढना नहीं बल्कि पूर्व में पढ़ा हुआ ही काम आता है। आपकी नसिहत और आशीर्वाद दोनों ने मिलकर मुझे यह सफलता हासिल करवाईं है। इसमें मेरी मेहनत के साथ ही आप दोनों का पूरा योगदान है।

मां यह खबर सुनकर बहुत खुश होगी। पिताजी, कक्षा में प्रथम आने के कारण मुझे 5000 की धनराशि भी प्राप्त हुईं है। मैं चाहता हूं कि इस से मैं आपलोगो के लिए एक उपहार लाऊं।

शेष कुशल है। मां को चरण स्पर्श कहिएगा।

आपका पुत्र

रमेश

Explanation:

pitaji ke jagaa maa likhdo..

Similar questions