Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 निम्नलिखित के आशय स्पष्ट कीजिए − समाज के पास अगर शाश्वत मुल्यों जैसा कुछ है तो वह आर्दशवादी लोगों का ही दिया हुआ है।

Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 123"

Answers

Answered by nikitasingh79
72
यह पंक्तियां गिन्नी का सोना पाठ से ली गई है इसके लेखक रविंद्र केलेकर है।

लेखक यहां स्पष्ट करना चाहता है कि समाज को शाश्वत मूल्य देने का श्रेय आदर्शवादी लोगों को है। वे अपने आदर्शों से समाज को एक आदर्श रास्ता दिखाते हैं और उन्हें उस पर चलने की प्रेरणा देते हैं । आदर्शवादी लोग समाज को जीने और रहने योग्य बनाते हैं। वे समाज को निरंतर एक दिशा देकर ऊंचा उठाने का प्रयास करते हैं। उन्हीं के कारण ही समाज में सद्गुणों का विकास होता है।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by lalitkishore
8

आदर्शवादी लोग समाज को आदर्श रूप में रखने वाली राह बताते हैं। व्यवहारिक आदर्शवाद वास्तव में व्यवहारिकता ही है। उसमें आदर्शवाद कहीं नहीं होता है।

Similar questions