"Question 6 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए− लेखक के मित्र ने मानसिक रोग के क्या-क्या कारण बताए? आप इन कारणों से कहाँ तक सहमत हैं?
Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 123"
Answers
Answered by
154
लेखक के मित्र ने बताया कि जापान में मानसिक रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका कारण जापानी लोगों के जीवन का तेज गति से चलना है । वह लोग दौड़ रहे हैं उनका दिमाग हमेशा कार्यशील रहता है। उसने यह भी बताया कि जापानी अमेरिका से आगे बढ़ने की होड़ में लगे हैं। वह 1 महीने का काम 1 दिन में करने का कोशिश करते हैं। उनका दिमाग लगातार कुछ नया करने के लिए सोचता रहता है । इससे धीरे धीरे उनके दिमाग पर तनाव बढ़ रहा है और वह मानसिक रोग के शिकार हो रहे हैं। मेरे विचार से जीवन में संघर्ष करना और आगे बढ़ना अच्छी बात है किंतु अपने आप को केवल दूसरों से आगे बढ़ने के लिए हमेशा काम में उलझाए रखना उचित नहीं है । काम के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by
2
Answer:
Above answer is absolutely correct
Explanation:
Go for that
Similar questions