Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 7 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए− लेखक के अनुसार सत्य केवल वर्तमान है, उसी में जीना चाहिए। लेखक ने ऐसा क्यों कहा होगा? स्पष्ट कीजिए।

Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 123"

Answers

Answered by nikitasingh79
280
लेखक का मानना है कि हम अक्सर बीते हुए दिनों के बारे में सोचते हैं या भविष्य के रंगीन सपनों में डूबे रहते हैं। वास्तव में सत्य केवल वर्तमान है और हमें उसी में जीना चाहिए। अतीत को हम चाहकर भी नहीं वापस ला सकते  और भविष्य को हमने देखा नहीं है। आने वाला कल कैसा होगा कोई नहीं जानता। अपना अतीत और भविष्य के बारे में सोच कर अपने आप को दुखी करने का कोई लाभ नहीं है। वर्तमान जो सामने दिखाई दे रहा है उसी को सत्य मानकर उसका भरपूर आनंद उठाने की कोशिश करना चाहिए। वर्तमान के एक एक पल को जीना ही वास्तव में जीवन जीना है। इसी आधार पर लेखक में वर्तमान जीवन में जीने के लिए कहा है।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by nayakbishwabardhan
3

Explanation:

the reason and fact are mentioned in the above attachment

Attachments:
Similar questions