Hindi, asked by bakshianju712pa3lr2, 1 year ago

Rashtriya ekta Diwas par 20 - 30 shabd likhe in hindi

Answers

Answered by AdityaTheGreat
2
हे मित्र ये रहा तम्हारा उत्तर..........
कृपया एक दफा देख लो.......
____________________________________

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भारत में वर्ष 2014 में पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। भारत की गणना विश्व के सबसे बड़े देशों में से एक के रूप में की जाती है जो कि पूरे विश्व में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, जहाँ 1652 के आसपास भाषाऍ और बोलियाँ बोली जाती है। यह देश दुनिया के सभी प्रमुख धर्मों को जैसे हिंदू, बौद्ध, ईसाई, जैन, इस्लाम, सिख और पारसी धर्मों को विभिन्न संस्कृति, खानपान की आदतों, परंपराओं, पोशाकों और सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ शामिल करता है। यह जलवायु में काफी अन्तर के साथ एक विविधतापूर्ण देश है। देश में प्रमुख भिन्नता होने के बाद भी, इसका प्रत्येक भाग एक ही संविधान द्वारा बहुत शांति के साथ नियंत्रित है।

____________________________________
मुझे उम्मीद है आपको मेरा उत्तर अच्छा लगा.........
मेरा उत्तर देखने के लिए धन्यवाद.........
Similar questions