Hindi, asked by ameya5200, 1 year ago

विघालय में मनाये जाने वाले वार्षिक उत्सवो पर रिपोर्ट लिखिए

Answers

Answered by nikhil400
0
HEY DEAR YOUR ANSWER IS HERE
केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमांडेंट 71 सब एरिया सुनील कपूर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के शुरू में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आर प्रसाद ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने गत सत्र की तमाम उपलब्धियों, विद्यालय के गौरव व होनहार विद्यार्थियों का उल्लेख किया। इसी श्रृंखला में प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के विजेता प्रतिभागियों को विविध क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने वार्षिक उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। वार्षिक उत्सव किसी भी शिक्षा संस्थान का सजीव आइना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक, स्कूल स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Similar questions