Hindi, asked by CapAllan6222, 1 year ago

तोता दिन भर भद्र रीति के अनुसार अधमरा होता गया । अभिभावकों ने समझा कि प्रगति काफी आशाजनक हो रही है । फिर भी पक्षी-स्वभाव के एक स्वाभाविक दोष से तोते का पिंड अब भी छूट नहीं पाया था । सुबह होते ही वह उजाले की ओर टुकुर-टुकुर निहारने लगता था और बङी ही अन्याय भरी रीति से अपने डैने फङफङने लगता था । इतना ही नहीं किसी-किसी दिन तो ऐसा भी देखा गया कि वह अपनी रोगी चोंचों से पिंजरे की सलाखें काटने में जुटा हुआ है ।
(अ) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ अथवा पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(स) सुबह होते ही तोता क्या करने लगता था ?

Answers

Answered by ranyodhmour892
2

Answer:

सुबह होते ही वह उजाले की ओर टुकुर-टुकुर निहारने लगता था और बङी ही अन्याय भरी रीति से अपने डैने फङफङने लगता था ।

Answered by shrutisharma4567
1

Explanation:

तोता दिन भर भद्र रीति के अनुसार अधमरा होता गया । अभिभावकों ने समझा कि प्रगति काफी आशाजनक हो रही है । फिर भी पक्षी-स्वभाव के एक स्वाभाविक दोष से तोते का पिंड अब भी छूट नहीं पाया था । सुबह होते ही वह उजाले की ओर टुकुर-टुकुर निहारने लगता था और बङी ही अन्याय भरी रीति से अपने डैने फङफङने लगता था । इतना ही नहीं किसी-किसी दिन तो ऐसा भी देखा गया कि वह अपनी रोगी चोंचों से पिंजरे की सलाखें काटने में जुटा हुआ है ।

(अ) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ अथवा पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।

(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।

(स) सुबह होते ही तोता क्या करने लगता था ?

Similar questions